करणी सेना अमित शाह का उज्जैन में करेगी विरोध, कल होगा जावरा बंद
महावीर सेना व करणी सेना ने एससीएसटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में स्वैच्छिक नगर बंद का आव्हान कर दिया है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 6 अक्टूबर को शाम 4.15 बजे जावरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करने आएंगे। महावीर सेना व करणी सेना ने एससीएसटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में स्वैच्छिक नगर बंद का आव्हान कर दिया है। दोपहर 3 से शाम तक बाजार बंद रहेंगे।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह बरखेड़ी ने तो हेलीपेड से सभा स्थल पहुंचने के रूट में शाह को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है। बंद के दौरान कई दुकानों के बाहर काले झंडे लगाए जाएंगे। अमित शाह की सभा की तैयारियों का जायजा लेने जावरा आए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सपाक्स व करणी सेना के मुद्दे पर दो टूक कहा कि ये हमारे लिए चुनौती नहीं है। जब कांग्रेस से हमें कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हम कांग्रेस को समूल खत्म करते जा रहे हैं तो ये नए संगठन क्या करेंगे।