#MeToo के तहत आरोपों में फंसे अनिर्बान दास ने आत्‍महत्‍या की कोशिश की।

वाशी ट्रैफिक पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया, "हमें जानकारी मिली कि एक शख्स वाशी पुल के नज़दीक घूम रहा है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते हम वहां पहुंचे और उन्हें रोका।" जिस वक्त पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, अनिर्बान पुल के बैरिकेड पर चढ़ रहे थे। बाद में समझाने पर वह नीचे उतरे।"

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मीटू के आरोपों में घिरे क्वान एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह ने आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की है। अनिर्बान ने मुंबई में वाशी के एक ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की। अनिर्बान पर चार महिलाओं ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है।आरोपों के बाद कंपनी ने उन्हें एजेंसी के सभी पदों से हटा दिया था। ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पुल के नज़दीक देखा। वाशी ट्रैफिक पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया, “हमें जानकारी मिली कि एक शख्स वाशी पुल के नज़दीक घूम रहा है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते हम वहां पहुंचे और उन्हें रोका।” जिस वक्त पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, अनिर्बान पुल के बैरिकेड पर चढ़ रहे थे। बाद में समझाने पर वह नीचे उतरे।” बाद में ट्रैफिक पुलिस ने उनकी पत्नी को इसकी जानकारी दी और वाशी पुलिस को उन्हें सौंप दिया। गौरतलब है कि क्वान के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह पर चार महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगा है। चारों महिलाओं ने अपनी-अपनी दास्तान सुनाई, जिसके बाद कंपनी ने अनिर्बान को कंपनी से हटाने का फैसला कर लिया था। अनिर्बान से काफी पूछताछ के बाद ये फैसला लिया गया। एक तरफ अनिर्बान की इस हरकत से हर कोई हैरान है वहीं कंपनी ने इस मामले के सामने आने के बाद जो बयान दिया है उससे ये साबित होता है कि अनिर्बान पूरी तरह से दोषी हैं। शायद यही वजह है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अनिर्बान दास ब्लाह देश छोड़कर भाग गए थे।

Leave A Reply