एनआईए ने मारे 16 जगहों पर छापे, 10 संदिग्ध हिरासत में
इस दौरान 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस जैसा मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब ए इस्लाम उत्तर भारत में धमाकों की साजिश रच रहा था।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को उत्तरप्रदेश और दिल्ली में 16 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस जैसा मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब ए इस्लाम उत्तर भारत में धमाकों की साजिश रच रहा था। इसके बाद इनपुट के आधार पर उत्तरप्रदेश के अमरोहा, दिल्ली के जाफराबाद, लखनऊ समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई।यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि बुधवार को एनआईए के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। संदिग्धों पर एजेंसी की काफी वक्त से नजर थी। उन्होंने बताया कि अमरोहा से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, अन्य 5 को पूर्वोत्तर दिल्ली से पकड़ा गया।दिल्ली के जाफराबाद से 7 पिस्टल और तलवारें जब्त की गईं। एनआईए सूत्र के मुताबिक, संगठन दिल्ली के कई महत्वपूर्ण ऑफिसों में धमाके करने की साजिश कर रहा था। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे मॉड्यूल, उनके प्लान और हैंडलरों के बारे में जानकारी मिल सकती है।