फल बेचने वाले की बेटी है ये चाइल्ड एक्टर, इस शो से बदल गई दुनिया

सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में देव और सोनाक्षी की बेटी सुहाना का किरदार निभा रही आलिया शाह आज लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं, लेकिन उनका अभी तक का सफर आसान नहीं था.

सुहाना के पिता शाफी शाह फल विक्रेता हैं, जो अपना घर चलाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे. शाही ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान बताया, मैं एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री से एकदम नहीं जुड़ा था. कुछ सालों तक मैं शाम को ऑटो भी चलाता था, जिससे कुछ और पैसे कमाकर मैं घर को सपोर्ट कर सकूं.

Leave A Reply