शिमला : जिस रेप एंड मर्डर केस ने पूरे हिमाचल को हिलाकर रख दिया है, उस केस में 8 दिन बाद पुलिस ने पहले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक प्रैस नोट जारी कर गिरफ्तार किए युवक के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने मुताबिक आरोपी का नाम आशीष चौहान उर्फ आशु है। ये कोटखाई तहसील के शराल गांव का रहने वाला है और इसकी उम्र 29 साल है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को गुरुवार के दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने दावा किया है कि यह गिरफ्तारी साइंटिफिक तरीके से की छानबीन के आधार पर की गई है। सारी कड़ियां जुड़ने के बाद ही युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दावा किया है कि मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने आईजी स्तर के अधिकारी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया था। आईजी जहूर जैदी को इस जांच टीम की कमान सौंपी गई है। गौर रहे कि शिमला जिला के कोटखाई में 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की गई थी जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया था। इस मामले में लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहे हैं।