हिमाचल में दर्दनाक हादसा, बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 18 की मौत, कई लापता; रेस्क्यू जारी

(न्यूज़लाइवनाउ-Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। मरोतन से घुमारवीं जा रही एक निजी बस पर अचानक पहाड़ी से भूस्खलन का भारी मलबा आ गिरा। हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री अब भी बस के अंदर दबे हुए हैं। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हैं।

पहाड़ी से आया मलबा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरठीं के पास भल्लू पुल के समीप शुक्र खड्ड किनारे बस खड़ी थी, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा नीचे आ गिरा। मलबे के जोरदार प्रहार से बस की छत पूरी तरह उखड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी और पूरी बस मलबे में दब गई। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। दुर्भाग्यवश, एक बच्ची की मां इस हादसे में जान गंवा बैठी। तीनों बच्चों का उपचार बरठीं अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय बस में लगभग 35 लोग सफर कर रहे थे। यह हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। यात्रियों में मरोतन, बरठीं और घुमारवीं क्षेत्र के लोग शामिल थे। बस चालक और परिचालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया गहरा दुख

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हर संभव आर्थिक व मानवीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हादसे की खबर मिलते ही उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा का कार्यक्रम रद्द कर दुर्घटनास्थल के लिए तुरंत प्रस्थान किया।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर, प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार समेत कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कंगना रनौत, हर्ष महाजन, इंदु गोस्वामी, सुरेश कश्यप और अन्य नेताओं ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि पूरा संगठन इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है।

Comments are closed.