18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों में हो रहे उपचुनावों की वोटिंग खत्म।

। लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर सीट पर भी मतदान संपन्न हो गया है। इन सीटों पर क्रमश: एनसीपी और लोक जनशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज की थी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आज देश के 18 राज्यों में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है साथ ही महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर समेत 11 सीटों, गुजरात की 6, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की 2-2 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनके अलावा पंजाब की 4, केरल की 5, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर सीट पर भी मतदान संपन्न हो गया है। इन सीटों पर क्रमश: एनसीपी और लोक जनशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज की थी। उत्तर प्रदेश की जिन 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें गंगोह, रामपुर, इगलास (सुरक्षित), लखनऊ कैंट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर (सुरक्षित), जलालपुर, बलहा (सुरक्षित) और घोसी शामिल हैं। उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि बीजेपी, बीएसपी, एसपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक 13-13 प्रत्याशी लखनऊ कैंट और जलालपुर सीटों पर हैं। घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में 11-11 प्रत्याशी हैं। गोविंदनगर और मानिकपुर में 9-9, रामपुर, इगलास और जैदपुर में 7-7 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है।
गुजरात में अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर भी उपचुनाव संपन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ में चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। नक्सल प्रभावित चित्रकूट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) से कांग्रेस विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां उपचुनाव कराया गया है। राजस्थान की मंडावा (झुन्झुनूं) एवं खींवसर (नागौर) दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई है। पंजाब की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए, उनमें फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा शामिल हैं। ओडिशा के बारगढ़ जिले में बीजेपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं। इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना इसलिए जरूरी था क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। पटनायक ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों- गंजम जिले की हिंजिली सीट और बारगढ़ जिले की बीजेपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव मैदान में केवल दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं। तमिलनाडु की विक्रवंदी और नानगुनेरी विधानसभा सीट के लिए भी आज वोटिंग हुई है। असम में 4 विधानसभा सीटों- रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया पर उपचुनाव संपन्न हुए हैं। इन सीटों पर 20 उम्मीदवार मैदान में है। इसके अलावा सिक्किम की 3 विधानसभा सीटों पोकलोक कामरंग, गंगटोक और मरताम-रुमटेक में वोटिंग हुई है। केरल की जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें तिरुवनंतपुरम, अरूर (अलप्पुझा), कोन्नी (पथनामथिट्टा), एर्नाकुलम और मंजेश्वरम (कासरगोड) शामिल हैं। तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी कांग्रेस, बीजेपी और टीडीपी के बीच मुकाबला है। पुदुचेरी के कामराजनगर सीट के लिए भी वोटिंग प्रक्रिया पूरी हुई है। हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों धर्मशाला और पच्छाद में भी वोटिंग हुई। इन दोनों सीटों के मौजूदा विधायक क्रमशः सुरेश कश्यप और किशन कपूर इस साल मई में हुए चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए थे।

Leave A Reply