शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका हुई दाखिल।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :   दिल्ली  के शाहीन बाग में सीएए  के चलते हो रहे विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट  में याचिका दाखिल की गई है। खबर के अनुसार, इस याचिका में शाहीन बाग में चल रहे इस धरने प्रदर्शन को समाप्त करने की मांग की गई है। बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले एक महिने से नागरिकता कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। नागरिकता कानून के खिलाफ इस प्रदर्शन में देश के राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया है।  इससे पहले इन प्रदर्शनों में बच्चों के शामिल होने को लेकर बाल आयोग ने आपत्ति जताई थी। प्रदर्शन से संबंधित वीडियो में बच्चों की मौजूदगी पर दक्षिण पूर्व दिल्ली की डीएम को नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस का 10 दिनो में जवाब मांगा गया था। इन विरोध प्रदर्शनों के बीच राजनीति भी जोरों पर है। बीजेपी अब प्रदर्शन के मुद्दे पर खुलकर सामने आ चुकी है। बीजेपी नेता विजय गोयल ने मीडिया से बातचीत में इस प्रदर्शन को सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों को गुमराह लोग आयोजित कर रहे हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी। पिछले साल 15 दिसंबर को जामिया नगर में सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन के ठीक बाद इस प्रदर्शन की शुरुआत हुई। इन प्रदर्शनों के कारण शाहीन बाग में प्रदर्शन के कारण आम लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। दिल्ली के बदरपुर, कालिंदी कुंज और दक्षिणी पूर्व दिल्ली के अन्य इलाकों को नोएडा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से जाम है। जिससे लोगों को आने जाने में बड़ी समस्याए हो रही है।

Leave A Reply