सरकार का बड़ा एलान, क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख हुई

नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए बुधवार को बड़ा एलान किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दिया है। सरकार के इस एलान के बाद अब 8 लाख रुपये सालाना तक कमाने वाली अन्य पिछड़ी जातियां (ओबीसी) क्रीमी लेयर में आएंगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ओबीसी में सब-कैटेगिरी बनाने को लेकर एक आयोग का गठन किया जाएगा। ये आयोग ओबीसी कैटिगिरी में सब-कैटेगिरी बनाने को लेकर विचार करेगी। आयोग का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आयोग 12 हफ्ते में इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपेगा।

Leave A Reply