लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई नगरी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार मुंबई के लोग अपने-अपने अंदाज में शहर में जगह-जगह भरे पानी की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आ रहे हैं. बारिश के ऐसे हालात हादसे की वजह भी बन सकते हैं और ऐसा ही वाकया एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया है.
अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि मैं बुरी तरह से मुंबई की बारिश में फंस गया था. मैंने अपने एक दोस्त से मदद मांगी जिन्होंने अपनी बेटी के साथ आकर मुझे यहां से निकाला. अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कार में हैं और उनकी कार पूरी पानी में डूबी हुई है.
वहीं दूसरी तरफ एक्टर फरहान अख्तर ने भी लोगों को हेल्पलाइन नंबर शेयर किया जिसके जरिए बारिश में फंसे लोगों खाने और रहने जैसी जरूरी चीजों को आसानी से पा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर #MumbaiRains हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैश को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि जिसने भी इस हैशटैग को ट्रैंड किया है उसे बता दिया जाए कि कोई भी शायद मुंबई की बारिश को सेलिब्रेट नहीं कर रहा है.