राजू श्रीवास्तव के परिवार ने मुंबई में रखी श्रद्धांजलि सभा, कई सितारे देंगे श्रद्धांजलि

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार ने रविवार को श्रद्धांजलि सभा रखी है। राजू श्रीवास्तव को 22 सितंबर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उनका 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। अपनी कॉमेडी और मजेदार चुटकुलों से सबको हंसाने वाले, हम सभी के प्यारे ‘गजोधर भैया’ अब इस दुनिया में नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की पत्नी शनिवार को मुंबई आ जाएंगी। इंडस्ट्री के दोस्त, रिश्तेदार और करीबी दोस्तों के लिए राजू के परिवार ने श्रद्धांजलि सभा रखी है जो रविवार की दोपर 4 बजे से शाम 6 बजे तक के  लिए होगी।

राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया था। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को वर्कआउट करते दौरान हार्ट अटैक आया था। करीब 42 दिन से मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव आखिरकार जंग हार गए और सबको रोता-बिलखता छोड़ गए। 22 सितंबर को उन्हें निगमबोध घाट में मुखाग्नि दी गई और इस तरह वो सितारा हमेशा के लिए मौन हो गया।

कॉमेडियन को अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ इकट्ठा हुई थी। राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के बाद अब उनका परिवार मुंबई लौटने वाला है। जहां कॉमेडियन के लिए रविवार को प्रेयर मीट रखी गई है। राजू श्रीवास्तव के परिवार ने एक नोट जारी किया है, जिसमें दिवंगत कॉमेडियन की श्रद्धांजलि सभा के बारे में जानकारी दी है।  परिवार ने जो नोट जारी किया है उसमें लिखा है- कल तक जो हम सबको हंसाते थे, आज वह हमें रुलाकर चले गए। हास्य सम्राट श्री राजू श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से कला जगत में अपूर्णिय श्रति हुई है। परमात्मा से प्रार्थना है कि महान पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष, अमरत्व एंव शोक संतप्त परिवार को इस आपार क्षति को सहन करने की धैर्य शक्ति प्रदान करे। इस मौके पर कई सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। वह राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने आएंगे।

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। वह फिल्म मैंने प्यार किया, बाजीगर जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2005 में The Great Indian Laughter Challenge में हिस्सा लिया था। इस शो से ही उन्हें असली पहचान मिली थी।

Leave A Reply