BIHAR: भागलपुर में 1750 करोड़ का निर्माणाधीन पुल गिरा, गंगा नदी पर बन रहाथा नितीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट
भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया।
एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बिहार के भागलपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. गंगा पर बन रहा सुलतानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल फिर भरभराकर नदी में समा गया. जानकारी मिल रही है कि 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा ढह गया है. इस पुल का निर्माण खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए किया जा रहा था. पूल ध्वस्त होने की घटना को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस पुल की लागत करीब 1750 करोड़ रुपये है और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.पिछले साल अप्रैल में भी इस पुल का सेगमेंट गिर गया था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुल का एक सेगमेंट भरभराकर गंगा नदी में समा गया. कई लोग कुछ दूरी से वीडियो बनाते देखे जा सकते हैं. फिलहाल किसी के घायल होने या मरने की पुष्टि नहीं हो पाई है.
ता दें पिछले साल 27 अप्रैल को इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर जमीन में गिर गया था. हालांकि, उस वक्त जानमाल को क्षति नहीं पहुंची थी. इसके बाद पुल निर्माण का काम फिर शुरू हुआ. इस बार करीब 80 प्रतिशत काम सुपर स्ट्रक्चर का पूरा हो गया था। इतना ही नहीं अप्रोच रोड का काम भी 45 फीसदी पूरा कर लिया गया है.
महज एक साल के बाद अगुवानी – सुल्तानगंज पुल का हिस्सा गिर जाने से लोगों ने पूल निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरू कर दिया है. कोई एसपी सिंगला ग्रुप पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगा रहा है तो कोई बिहार में निर्माण योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात कर रहा है. वहीं परबत्ता के विधायक डां. संजीव ने कहा गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठाया था और अब भी उठा रहा हू। यह पुल बगैर किसी कारण के कैसे गिर सकता है. इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए.
Comments are closed.