पुलिस पर गोली चलाने वाला आरोपी गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी गिरफ्तार, नौ महीने पहले की थी वारदात
कमिश्नरेट पुलिस ने लुधियाना में चांद सिनेमा के पास नौ महीने पहले सीआईए की टीम पर गोली चला कर गा़ड़ी सहित फरार हुए गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुुलिस ने जिंदी के साथ-साथ उसके साथी गैंगस्टर पुनीत बैंस को भी गिरफ्तार कर लिया है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कमिश्नरेट पुलिस ने लुधियाना में चांद सिनेमा के पास नौ महीने पहले सीआईए की टीम पर गोली चला कर गा़ड़ी सहित फरार हुए गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुुलिस ने जिंदी के साथ-साथ उसके साथी गैंगस्टर पुनीत बैंस को भी गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर जिंदी की गिरफ्तारी के बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है, हालांकि सूत्रों के अनुसार पुनीत बैंस को गिरफ्तार कर उसे पुलिस रिमांड पर भी ले लिया गया है।
पुनीत बैंस भी काफी समय से पुलिस को वांछित था। जबकि गैंगस्टर जिंदी भी काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था। पुुलिस ने जिंदी के साथ-साथ उसके साथी गैंगस्टर पुनीत बैंस को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब जिंदी की गिरफ्तारी के बाद उसके आकाओं की परेशानी बढ़ सकती है।उसके आका पुलिस के उच्चाधिकारियों तक सिफारिशें ढूंढ रहे हैं कि किसी तरह से उसका बचाव किया जा सके। कमिश्नरेट पुलिस पहले ही साफ कर चुकी है कि लुधियाना में किसी भी गैंगस्टर को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा।
गैंगस्टर जिंदी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और नौ महीने पहले नाकाबंदी के दौरान सीआईए की टीम जब उसे गिरफ्तार करने के लिए रोकने लगी तो आरोपी ने पुलिस पार्टी पर ही गोलियां चला दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का काफी दूर तक पीछा किया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा दे गाड़ी सहित फरार होने में कामयाब हो गया था।हालांकि कुछ दिन बाद जिंदी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है उसने किसी भी पुलिस मुलाजिम पर गोलियां नहीं चलाई हैं। उसे गलत तरीके से गैंगस्टर बनाकर उसका एनकाउंटर करने की तैयारी की जा रही है।
गैंगस्टर जिंदी वार्ड नंबर छह से नगर निगम के आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में चला गया, जिसके बाद वह सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और पूर्व विधायक संजय तलवाड़ के हक में रैलियां भी करता रहा। इस कारण उसका दबदबा ज्यादा बन गया था। टिब्बा रोड पर हुई गोलीबारी में भी जिंदी और पुनीत बैंस इकट्ठे ही थे, जिस मामले में वह पुलिस को वांछित था।
गैंगस्टर पुनीत बैंस भी एक नामी गैंगस्टर बनने की राह पर था। पुनीत बैंस और कांग्रेसी नेता रहे शुभम अरो़ड़ा उर्फ मोटा के साथियों के बीच कई बार मारपीट हुई है। गैंगस्टर पुनीत बैंस पुलिस को काफी समय से वांछित था।
Comments are closed.