नूंह हिसा के खिलाफ बजरंग दल और VHP का दिल्ली में प्रदर्शन, 23 स्थानों पर बजरंग दल और VHP करेंगे प्रदर्शन
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की चपेट में आकर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में हुई हिंसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में भी कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की चपेट में आकर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में हुई हिंसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में भी कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इस प्रदर्शन से पूर्वी दिल्ली को शहर के मध्य हिस्सों से जोड़ने वाले विकास मार्ग पर जाम लग गया।
नूंह हिंसा के खिलाफ वीएचपी ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। वहीं दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल की 23 स्थानों पर प्रदर्शन करने की योजना है। वीचपी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन बजरंग दल कर रहा है। दूसरी तरफ हरियाणा से लगे दिल्ली बॉर्डर वाले इलाकों के केंद्रीय एजेंसियों की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. साथ ही पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
नूंह में हिंसक घटना के विरोध में बजरंग दल ने दिल्ली में 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली में किन-किन स्थानों पर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन की योजना तैयार की है। विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि नूंह हिंसक घटना में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। वीएचपी ने मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की है।
हरियाणा के मेवात जिले के नूंह हिंसा में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें 3 नागरिक शामिल हैं। इस घटना में हरियाणा पुलिस के दो जवान भी मारे गए हैं। नूंह हिसां में हरियाणा पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हालात पर आपात बैठक की है। उन्होंने कहा कि नूंह में जो कुछ भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
Comments are closed.