PM Modi का India or Bharat Issue पर सनातन धर्म को लेकर बयान आया सामने  

न्यूज़लाइवनाउ-India vs Bharat  Issue: सूत्रों के अनुसार शर्तों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म विवाद पर बोलने की छूट दी है. 

G-20 से संबंधित रात्रिभोज के निमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ (भारत के राष्ट्रपति) के तौर पर संदर्भित किए जाने को लेकर हुए राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ है.

India or Bharat Issue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री परिषद की बैठक में बुधवार (6 सितंबर) को भारत और इंडिया विवाद पर मंत्रियों को कुछ न बोलने की हिदायत दी है.

अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी मंत्री G-20 की बैठक पर न बोले

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री Narendra Modi ने साथ ही अपने मंत्रियों से कहा कि अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी मंत्री G-20 की बैठक पर न बोले. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा बस पूल इस्तेमाल करने की विशेष हिदायत दी है. 

PM Modi ने कहा है कि 9 तारीख को आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले मंत्री अपनी गाड़ियों से संसद भवन परिसर पहुंचे और बसों में बैठकर वेन्यू तक जाएं. रात्रिभोज में आमंत्रित मुख्यमंत्री भी अपने काफिले के साथ संसद भवन परिसर पहुंचेंगे और वहां से बसों में बैठकर ही जाएंगे.

रात्रिभोज के लिए मंत्रियों और मुख्यमंत्री को संसद भवन परिसर में शाम 5:50 तक पहुंचना होगा और 6:30 बजे तक वेन्यू पहुंच जाना होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में 12 जनपथ रोड पहुंचेंगे और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर होगी. सूत्रों की मानें तो कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल व अन्य अधिकारी भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहेंगे. 

Comments are closed.