(न्यूज़लाइव – New Delhi) BCCI के फैसले से बौखलाए पूर्व PCB प्रमुख, टीम इंडिया को धमकाया, पाकिस्तान से खेलने और हारने से डरता है भारत. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने भारत को पाकिस्तान से मैच खेलने से डरने वाला बताया.
Asia Cup 2023 को लेकर शुरुआत से ही काफी ज्यादा विवाद हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान जाकर मैच खेलने से साफ मना किया तो पीसीबी ने अडियल रवैया अपनाया.
BCCI ने बार बार इस बात को साफ किया कि मैच की जगह को बदलना होगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मानने को तैयार नहीं था आखिर में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मेजबानी पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को देने का फैसला लिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी अब तक इस बात को पचा नहीं पा रहे कि उनके हाथ से पूरे एशिया कप की मेजबानी छिन गई. कुछ महीनों के लिए पीसीबी की कमान संभालने के बाद यह फैसला उनकी मौजूदगी में लिया गया था.
एसीसी ने तय किया कि पाकिस्तान को 13 में से एशिया कप के 4 मैच की मेजबानी मिलेगी जबकि बाकि सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. अब नजम सेठी ने भारत को डरा हुआ बताया है.
Comments are closed.