Delhi-Gurugram में 21 ठिकानों पर पड़ी IT की रेड

(न्यूज़लाइवनाउ -New Delhi) आयकर विभाग की टीमों (Income Tax Raid) ने आज सुबह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 समेत गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में 21 जगहों पर छापेमारी की.

यह छापेमारी एक उभरते हुए बिल्डर ग्रुप पर की गई. आरोप है कि इस बिल्डर ग्रुप ने अपने प्लाट और इमारतें बेचने के दौरान ग्राहकों से कैश में पैसे लिए, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए आयकर का चूना लगा. इस बिल्डर ग्रुप के गुरुग्राम के सोहना और पानीपत में नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च हुए हैं. आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित एक होटल में भी छापेमारी की.

Delhi-Gurugram में 21 ठिकानों पर पड़ी IT की रेड वही 100 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में एक्शन लिया गया है. GNH ग्रुप पर बुधवार सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है । दिल्ली और गुरुग्राम के बीस ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमें 100 करोड़ रुपए टैक्स चोरी के मामले में रेड कर रही है ।

Comments are closed.