न्यूज़लाइवनाउ – पूर्व इंडियन क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. बिशन सिंह बेदी बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी के पिता थे.
अंगद बेदी ने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उनके पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. पिता के निधन के बाद अंगद बुरी तरह टूट गए हैं. पिता के निधन के बाद अंगद बेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह इमोशनल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता की तस्वीर भी शेयर की है. अंगद के साथ बिशन सिंह बेदी की बहू नेहा धूपिया ने भी ये पोस्ट शेयर किया है.
मंगलवार की सुबह अंगद बेदी ने पिता बिशन सिंह बेदी की तस्वीर शेयर की है और एक ऑफिशियल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा-क्या यह पूरी तरह से पिताजी के कैरेक्टर में नहीं है कि वे हमें बेहतरीन स्पिन गेंद से आउट कर दें, जिसे हमने कभी आते हुए भी नहीं देखा था. जबकि हम सदमे में हैं और दुःख से उबर चुके हैं, हमें यह जानकर सांत्वना मिलती है कि उन्होंने एक समृद्ध, निडर और पूर्ण जीवन जीया जिसने कई लोगों को प्रेरित किया.
निर्भउ-निर्वैर जीवन जीने का प्रतीक
अंगद ने आगे लिखा- उनके धैर्य, हास्य और बड़े दिल का जश्न मनाने के लिए सभी को शुक्रिया. यह देखकर खुशी होती है कि डैड ने अपने जीवन से कितनी पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनके जीवन का हर दिन अपने परिवार और आस्था के प्रति समर्पण और अपने वाहेगुरु की सेवा में व्यतीत होता था.
अंगद ने लिखा- उन्होंने निर्भउ-निर्वैर जीवन जीने का प्रतीक बनाया और हमें यह जानकर अच्छा लगा कि वह अब अपने प्रिय के साथ हैं. डैड, हम आपको अपने फियरलेस लीडर के रूप में पाकर धन्य हो गए. हम आपके जीने का मोटो फॉलो करेंगे- निरीक्षण करना और आत्मसात करना. हमारा हमेशा मार्गदर्शन करते रहिएगा.
बिशन सिंह बेदी के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया था. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.