Allu Arjun की बेटी Arha का वीडियो हुआ वायरल, ट्विस्ट के साथ रिक्रिएट किया बॉबी देओल का जमाल कुडू स्टेप
न्यूज़लाइवनाउ – साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उसी तरह उनकी बेटी अरहा भी किसी स्टार से कम नहीं है. अरहा अक्सर अपने नटखट हरकतों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस बीच अल्लू अर्जुन की लाडली ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
Allu Arjun Daughter: अल्लू अर्जुन की लाडली अरहा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर की लाडली जमाल कुडू डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं. दरअसल, अल्लू अर्जुन की लाडली अरहा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो जमाल कुडू डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं. कमाल की बात तो ये हैं कि अरहा ने बॉबी देओल के इस वायरल स्टेप को एक ट्वि्स्ट के साथ किया है. वीडियो दिख रहा है कि, अरहा ने बॉबी की तर सिर पर ग्लास नहीं बल्कि सिर पर प्लेट रख कर इस स्टेप को किया है. इस डांस को करते हुए अल्लू अर्जुन की लाडली बेहद क्यूट लग रही हैं.
फिल्म में नजर आई थीं अरहा
बता दें कि, अरहा ने 2023 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. अरहा पिछले साल रिलीज हुी फिल्म शकुंतलम में नजर आई हैं. एक्टिंग डेब्यू करने के बाद ही सो अरहा काफी चर्चा में रहती हैं. वो सिर्फ 8 साल की हैं और इतनी छोटी उम्र में काफी पॉपुलर हैं. अल्लू अरहा सबसे पॉपुलर स्टारकिड में से एक हैं. अरहा का खुद का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसे उनके पेरेंट्स ही हैंडल करते हैं.
ये भी पढ़े: कियारा आडवाणी की हुई ‘Don 3’ में एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड
अल्लू अर्जुन की बात करें तो, अरहा के अलावा एक्टर का एक बेटा भी है जो उनकी बेटी से बड़ा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो, अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेडिट फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद ही फैंस का फिल्म के लिए क्रेज और बढ़ गया है. दर्शकों को अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.