देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जल्दी ही डायग्नोस्टिक सेगमेंट में बड़ा धमाका कर सकत, अंबानी करेंगे आपके खून की जांच!

न्यूज़लाइवनाउ – देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जल्दी ही डायग्नोस्टिक सेगमेंट में बड़ा धमाका कर सकते हैं. उनके रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने इसके लिए एक योजना तैयार की है. इस योजना के तहत आने वाले दिनों में रिलायंस रिटेल वेंचर किसी डायग्नोस्टिक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का सौदा कर सकती है. कोविड के बाद के सालों में डायग्नोस्टिक सेगमेंट में बड़ा बदलाव आया है. अब इस सेगमेंट में बड़ी कंपनियां दिलचस्पी ले रही हैं.

लगभग 3 हजार करोड़ खर्च हो सकते है

बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने डायग्नोस्टिक सेगमेंट में उपस्थिति को बढ़ाने के लिए 1000 से 3000 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. यह रकम किसी डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर खर्च की जाएगी. रिलायंस रिटेल वेंचर्स की योजना टारगेट कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सब्सिडियरी नेटमेड्स के जरिए पहले से ही इस सेगमेंट में मौजूद है. नेटमेड्स का कई डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे थायरोकेयर, हेल्दियन्स आदि के साथ टाई-अप है. इन साझेदारियों के मार्फत नेटमेड्स ग्राहकों को पैथोलॉजी की सेवाएं मुहैया कराती है. नेटमेड्स ऑनलाइन व ऑफलाइन विभिन्न दवाओं की बिक्री भी करती है.

ये भी पढ़े: अब मिलेगा देशी कंपनियों को बढ़ावा, डिफेंस सेक्टर में पैदा होंगे 138 अरब डॉलर के अवसर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नेटमेड्स का अधिग्रहण 2020 में किया था. उस समय मुकेश अंबानी की कंपनी ने 620 करोड़ रुपये में नेटमेड्स की बहुलांश हिस्सेदारी को खरीदा था. नेटमेड्स पहले सिर्फ ऑनलाइन काम करती थी. रिलायंस के द्वारा अधिग्रहण के बाद अब नेटमेड्स की ऑफलाइन उपस्थिति भी है. उसका पहला ऑफलाइन स्टोर जनवरी 2023 में खुला था. अब तक उसके देश भर में 1000 से ज्यादा आउटलेट खुल चुके हैं.

अब रिलायंस की योजना एक ऐसी डायग्नोस्टिक कंपनी को अपने पोर्टफोलियो में लाने की है, जो खुद ही पैथोलॉजी की सेवाएं मुहैया कराती हो और जिसके पास देश भर में खुद के डायग्नोस्टिक सेंटर हों. रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसी ही किसी कंपनी की तलाश कर रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज चाहती है कि टारगेट डायग्नोस्टिक कंपनी के पास पूरे देश में उपलब्धता के साथ ऑफर की जाने वाली सेवाओं की अच्छी रेंज हो. हालांकि अभी रिलायंस ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.