(न्यूज़लाइवनाउ-Mumbai) HDFC बैंक के CEO शशिधर जगदीशन पर कारवाई की मांग उठ रही है। उनपे 25 करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप लगा है।
लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े एक सदस्य के पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के एवज में भारी रकम ली है।
ट्रस्ट ने अपने दावे के समर्थन में हस्तलिखित लेन-देन की डायरी को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है। हालांकि, एचडीएफसी बैंक के प्रवक्ता ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि शशिधर जगदीशन को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। बैंक का कहना है कि कुछ कर्ज न चुकाने वाले लोग, बैंक की वसूली प्रक्रिया से बचने के लिए कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
CEO पे 25 करोड़ के वित्तीय घोटाले का आरोप
लीलावती ट्रस्ट ने HDFC बैंक पर 25 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। ट्रस्ट के सदस्यों ने शनिवार को बताया कि वे शशिधर जगदीशन समेत आठ अन्य लोगों के विरुद्ध मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के आधार पर एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं। जगदीशन पर यह आरोप है कि ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य ने मौजूदा सदस्य के पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कराने के लिए उन्हें 2.05 करोड़ रुपये की रकम दी थी। यह ट्रांजैक्शन एक हस्तलिखित डायरी में दर्ज है, जिसे अब साक्ष्य के रूप में पेश किया जा रहा है।
HDFC बैंक की प्रतिक्रिया
शनिवार को जारी आधिकारिक बयान में HDFC बैंक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके प्रबंध निदेशक और सीईओ शशिधर जगदीशन की साख की रक्षा के लिए वे कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेंगे। बैंक की ओर से कहा गया कि यह मामला एक पुराने बकाए लोन की वसूली से जुड़ा है, जिसमें ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रशांत मेहता और उनके परिजनों पर काफी बड़ी रकम बकाया है। बैंक के अनुसार, बीते दो दशकों से यह लोन वसूली प्रक्रिया जारी है, लेकिन संबंधित पक्ष बार-बार कानूनी पेंच का सहारा लेकर इसे टालते आ रहे हैं।
बैंक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट समेत सभी स्तरों पर मामले में असफल रहने के बाद अब जानबूझकर उनके सीईओ को निशाना बनाया जा रहा है। बैंक को विश्वास है कि ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोग जानबूझकर बैंक और उसके अधिकारियों की छवि खराब करने की मंशा से यह साजिश कर रहे हैं, जिसे कानूनी जांच में उजागर किया जाएगा।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.