बिहार को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचाएगी मात्रा इतने घंटों में

(न्यूज़लाइवनाउ – Bihar) भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ा रही है. और इसीलिए अलग-अलग शहरों से नई-नई ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. भारतीय रेलवे द्वारा ऐसे शहरों को चिन्हित किया जा रहा है जहां से काफी यात्री सफर करते हैं और इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. उत्तर भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर से अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. मुजफ्फरपुर से शुरू होने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी. इसका रूट क्या होगा. कितना होगा किराया. और कितने समय में पहुंचाएगी.

अन्य ट्रेनें 10 घंटे का वक्त लेती हैं

अब मुजफ्फरपुर के लोगों को सफर के लिए बेहद कम समय में ही एक बढ़िया ट्रेन मिलने जा रही है. मुजफ्फरपुर से शुरू होने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी. इसका रूट क्या होगा. कितना होगा किराया. और कितने समय में पहुंच जाएगी यह. चलिए आपको बताते हैं सब कुछ. मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए शुरू होने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों का काफी समय बचा लेगी. सामान्य तौर पर जहां मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए अन्य ट्रेनें 10 घंटे का वक्त लेती हैं. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस आपको लगभग इसके आधे समय में पहुंचा देगी.

ऐस्टीमेटेड टाइम के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस 446 किलोमीटर के इस रूट को सिर्फ 6 घंटे में ही पूरा कर देगी. इस दौरान ट्रेन की स्पीड लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. यानी पहले जो नॉर्मल ट्रेनों में समय लगता था. उसके लगभग आधे समय में ही आपको वंदे भारत मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचा देगी.

ये भी पढ़े: हर साल होगी 1 हजार करोड़ रुपये की बचत, अनिल अग्रवाल ने बनाई ये योजना, जून अंत तक उसके ऊपर लगभग 80 हजार करोड़ रुपये के बकाए कर्ज की देनदारी थी

मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट की बात की जाए तो यह बेगूसराय, किशनगंज और कटिहार होकर जाएगी. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को सिर्फ तीन स्टेशन ही मिलेंगे. दी जानकारी के मुताबिक फिलहाल यही रूट तय किया गया है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए न सिर्फ उत्तर बिहार के लोगों को सहूलियत होगी. बल्कि कारोबार और अन्य चीजों में भी लोगों को काफी फायदा होगा .

मुजफ्फरपुर – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए की बात की जाए तो फिलहाल यह तय नहीं हुआ है. लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1200 रुपयों से शुरू होकर 2200 रुपयों तक हो सकता है. बता दें मुजफ्फरपुर – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ट्रैक मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.