(न्यूज़लाइवनाउ-Mexico) मेक्सिको में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। आपात लैंडिंग के दौरान एक निजी विमान क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई।
यह दर्दनाक घटना मध्य मेक्सिको की है, जहां इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान निजी प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अकापुल्को से रवाना होकर टोलुका की ओर जा रहा था। प्लेन क्रैश में 7 लोगों की मृत्यु हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि आसपास के इलाके में आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में डर फैल गया। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन समन्वयक एड्रियान हर्नांडेज़ का कहना है, “यह दुर्घटना सैन मातेओ अतेन्को इलाके में हुई। यह क्षेत्र टोलुका एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर दूर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। विमान ने अकापुल्को से उड़ान भरी थी। तकनीकी कारणों के चलते पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। विमान में आठ यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे, लेकिन कई घंटे बाद तक सिर्फ सात शव ही बरामद किए जा सके।”
130 लोगों को बचाया गया
सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने कहा, “आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके को घेर लिया। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह साफ हो पाएगी।”
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.