पेइचिंग
चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी का रुख मोड़ने और 1000 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की खबरों को पूरी ‘गलत और निराधार’ बताया है। खबरें आ रही थीं कि चीन अपने शिनजियांग प्रांत के बंजर इलाके में पानी पहुंचाने के लिए 1000 किमी लंबी सुरंग बनाकर ब्रह्मपुत्र नदी के पानी की धारा को डायवर्ट करेगा।
हॉन्ग कॉन्ग की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सोमवार को कहा था कि चीन के इंजिनियर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने के लिए तकनीक की जांच कर रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘यह सच नहीं है और वह रिपोर्ट पूरी तरह गलत है।’ हुआ ने कहा कि सीमा पार नदी के सहयोग पर पूरी तरह कायम है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि नदी के पानी को तिब्बत के संगिरी इलाके से शिनजियांग प्रांत के बंजर इलाके ताकलामाकन में डायवर्ट किया जाएगा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीनी इंजिनियरों के हवाले से लिखा है कि इस योजना के उच्च अधिकारियों से अनुमति के लिए भेज दिया गया है। मार्च 2018 में इसे आगे बढ़ाने का प्लान है।