चेन्नई के रामापुरम में बन रहे मेट्रो ट्रैक का हिस्सा गिरा, बाइक सवार युवक की जान गई

(न्यूज़लाइवनाउ-Chennai) रामापुरम, चेन्नई में निर्माणाधीन मेट्रो रेल ट्रैक का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

रामापुरम, चेन्नई में निर्माणाधीन मेट्रो रेल ट्रैक का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सड़क पर फैले मलबे को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। चेन्नई मेट्रो प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं, ताकि लापरवाही की वजह और जिम्मेदारों की पहचान की जा सके।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.