जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मुँह तोड़ जवाब, टीम पहुँची छापेमारी के लिए

(न्यूज़लाइवनाउ-J&K) कश्मीर की CIK की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की और अब तक 7 ज़िलों में छापेमारी हो चुकी है।

मंगलवार को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने आतंकी गतिविधियों से संबंधित जारी जांच के तहत कश्मीर घाटी में तड़के कई स्थानों पर छापेमारी की। यह अभियान घाटी के सात ज़िलों में स्थित 12 अलग-अलग ठिकानों पर चलाया गया।

जांच आतंकी अपराधों से जुड़ी

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सीआईके पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 03/2023 के मामले में सर्च वारंट जारी होने के बाद यह छापेमारी अभियान शुरू किया गया। यह प्रकरण भारतीय दंड संहिता की धारा 153-A और 505 के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 13 और 18 के अंतर्गत दर्ज है।

अधिकारियों का कहना है कि, “जांच आतंकी अपराधों से जुड़ी है, जिसमें आतंकवाद का ऑनलाइन महिमामंडन और लोगों को कट्टरपंथी बनाकर आतंकी संगठनों में भर्ती करने की कोशिशें शामिल हैं।”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.