न्यूज़लाइवनाउ – दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को लेकर दावे पुख्ता हो रहे हैं कि ये विश्व की तस्वीर बदल देगा. एआई के क्षेत्र में सैम ऑल्टमैन का नाम इंडस्ट्री लीडर्स में लिया जाता है और अब इन्हीं को लेकर ऐसी खबरें चल रही हैं जो लोगों को हैरान कर रही हैं.
चैट जीपीटी क्रिएट करने वाले सैम ऑल्टमैन को लेकर पिछले कई दिनों से जो खबरें आ रही हैं जो एआई की दुनिया से परिचित लोगों को हैरान कर रही हैं. Open AI में हो रही उठापटक पर सबकी नजरें हैं. OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. वजह है जिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के काम को उन्होंने दुनियाभर में शोहरत दिलाई, उसी कंपनी के बोर्ड ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया. ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स ने 17 नवंबर को अपने AI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को उनके पद से ये कहते हुए बर्खास्त कर दिया कि उन्हें सैम की काबिलियत पर भरोसा नहीं है. वो कंपनी में कम्यूनिकेट करने में सक्षम नहीं रहे हैं.
एंप्लाइ ने कंपनी को धमकी दी
सैम ऑल्टमैन के Open AI से जाने के अगले दिनों में ही ये खबरें आने लगी कि उनकी कंपनी में वापसी हो सकती है. इनमें फिलहाल सच्चाई नहीं निकली और आखिरकार सैम और ग्रेग ने माइक्रोसॉफ्ट में जाने का फैसला ले लिया. हालांकि ताजा घटनाक्रम में ये बात सामने आई है कि अगर सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को बर्खास्त करने वाले बोर्ड मेंबर्स को कंपनी बाहर कर देती है तो इन दोनों की ओपनआई में वापसी भी हो सकती है. ऐसा इसलिए कि अब ओपनआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइ ने कंपनी को धमकी दे दी है.
खबरें आ गई हैं कि चैट-जीपीटी के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अपने साथियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर रहे हैं. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि वो सैम ऑल्टमैन के अनुभव और एक्सपर्टीज का यूज माइक्रोसॉफ्ट में नए इनोवेशन को लाने के लिए करेंगे.
तीन दिन में तीन नए सीईओ की नियुक्ति
ऑल्टमैन को बर्खास्त करने के बाद कंपनी ने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को सीईओ बनाया था जो कि टेस्ला जैसी कंपनी में काम कर चुकी हैं. हालांकि उनको ज्यादा वक्त नहीं मिला और तुरंत ही खबरें आ गईं कि ओपन एआई के अंतरिम सीईओ का पद वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Twitch के को-फाउंडर एम्मेट शीयर संभालेंगे.
इस मामले में एक और चौंकाने वाली ताजा खबर आई कि ओपनआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइज ने कंपनी को धमकी दे दी है. इन कर्मचारियों ने कहा है कि अगर कंपनी के मौजूदा सभी बोर्ड मेंबर्स इस्तीफा नहीं देंगे तो वो सब रिजाइन कर देंगे, रॉयटर्स के हवाले से ये खबर आई. कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लिखे हुए एक लेटर का हवाला देकर रॉयटर्स ने ये दावा किया है कि उन्होंने लिखा है कि वो सभी पूर्व बॉस सैम ऑल्टमैन को माइक्रोसॉफ्ट में नए डिवीजन में जॉइन करेंगे.
कर्मचारियों ने ये भी लिखा है कि “जिस तरह से कंपनी ने सैम और ग्रेग ब्रॉकमैन को पद से हटाया है उससे उन सभी के काम और कंपनी के मिशन पर निगेटिव असर पड़ा है. आपके आचरण से ये साफ हो गया है कि आपके पास ओपनआई की देखरेख करने की क्षमता नहीं है.” मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि धमकी देने वालों में कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती, चीफ डेटा साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ब्रैड लाइटकैप शामिल हैं. हालांकि ओपनआई ने रॉयटर्स के इस बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है.
सैम ऑल्टमैन के बारे में जाने कुछ बातें
सैम ऑल्टमैन ने साल 2019 से 2023 के दौरान ओपनआई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर काम किया है, वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में ऐसे आंत्रप्रेन्योर के रूप में जाने जाते हैं जो अपने एडवांस्ड नजरिए के जरिए हानिकारक फैसले भी ले लेता है. ओपनआई के वायरल चैटबॉट चैटजीपीटी के लॉन्च के एक साल के अंदर ही ओपनआई का सैम को निकालने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि इसने ना केवल बड़े इंवेस्टर्स बल्कि माइक्रोसॉफ्ट का इंवेस्टमेंट भी हासिल किया.
सैम ऑल्टमैन ने महज 8 साल की उम्र में मैकिंटोश कंप्यूटर को कोड करना और अलग करना सीख डाला था. प्रीमियम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद, उन्होंने अपना खुद का मोबाइल ऐप लूप्ट डेवलप करने के लिए पढ़ाई छोड़ने का फैसला ले लिया. टेक्नोलॉजी की दुनिया में इंटरेस्ट रखने वाले सैम बहुत तेजी से टॉप पर पहुंचे और ओपनएआई में अपना रास्ता बनाया.
माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले ओपनएआई से पहले, सैम ऑल्टमैन ने वर्ल्डकॉइन और वाई कॉम्बिनेटर जैसी कंपनियों में भी लीडरशिप रोल निभाए हैं. यिशान वोंग के इस्तीफे के बाद ऑल्टमैन ने सिर्फ आठ दिनों के लिए रेडिट के सीईओ के रूप में भी कामकाज संभाला था.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.