Parineeti और Raghav शादी के बंधन में बंधने जा रहे है, आज रात Parineeti हाथों में लगाएंगी Raghav के नाम की मेहंदी
न्यूज़लाइवनाउ – Parineeti Chopra और Raghav Chadha जल्द ही एक-दूसरे के होने वाले हैं. आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएगीं और कल दोनों सात फेरे लेंगे.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. कल 24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं आज से शादी की सभी रस्में भी शुरू हो चुकी हैं.
शादी से पहले मिलते हैं दुल्हन Parineeti Chopra की फैमिली से
तो आइए जानते हैं कि राघव चड्डा के ससुराल वालों के बारे में. परिणीति चोपड़ा एक पंजाबी फैमिली से आती हैं. उनके पिता का नाम पवन चोपड़ा है, जो अंबाला में इंडियन आर्मी के सप्लायर हैं. उनकी मां रीना मल्होत्रा चोपड़ा NRI हैं. वह एक हाउसवाइफ हैं. वहीं परिणीति की मां को पेंटिंग का भी शौक है. ऐसे में वह आर्टिस्ट भी हैं. उनकी पेंटिंग एग्जीबिशन में लगती हैं.
वहीं परिणीति के सिबलिंग्स की बात करें तो उनके दो भाई हैं, जिनका नाम सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा हैं. सहज चोपड़ा का फूड और ट्रैवल का बिजनेस हैं. परिणीति अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर किया करती हैं. तो वहीं शिवांग पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई लंदन के कॉलेज से की थी.
क्या प्रियंका चोपड़ा होंगी शामिल?
परिणीति-राघव की शादी के वेन्यू से भाग्यश्री ने शेयर की इनसाइड वीडियो. परिणीति-राघव की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन जारी है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने वेन्यू से इनसाइड वीडियो शेयर की है. वीडियो रात के फंक्शन की है जिसमें राजस्थानी कलाकार संगीत से समा बाधंते नजर आ रहे हैं. वीडियो में खूबसूरत झील और दुलहन की तरह सजे वेन्यू की ग्रैंड झलक देखने को भी मिल रही है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति-राघव की शादी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. लेक के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे. यहां जेटी (नाव तक बना प्लेटफार्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी फोक्स की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं, शादी में सिक्योरिटी के भी सख्त नियम हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. इतना ही नहीं, किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह प्रॉपर्टी में ही रहेगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिर परिणीति चोपड़ा शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ पेस्टल लहंगे पहनेंगी. रिपोर्ट की माने तो परिणीति और मनीष लंबे समय से दोस्त हैं. मनीष को परी के स्टाइल के बारे में अच्छे से पता है और वह अपनी शादी पर क्या पहनना चाहती हैं. साथ ही परिणीति का शुरू से क्लियर था कि वह मनीष मल्होत्रा की ब्राइड बनेंगी.
आज होगी परिणीति की मेहंदी सेरेमनी
परिणीति चोपड़ा की आज चूड़ा सेरेमनी थी. जिसमें प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं हुई हैं. रात को परिणीति राघव के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाने वाली हैं. इस फंक्शन में खूब मस्ती होने वाली है.
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया परिणीति के लिए पोस्ट. परिणीति की शादी की रस्में आज स शुरू होने जा रही है. उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी बहन की शादी में उदयपुर आने वाली हैं. प्रियंका ने परिणीति के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं. परिणीति का ससुराल काफी खास है. एयरपोर्ट पर हुआ था ग्रैंड वेलकम. परिणीति-राघव जब दिल्ली से उदयपुर पहुंचे थे तो उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ था. बारातियों ने लिया बोट का आनंद.
परिणीति और राघव चड्ढा की फैमिली 22 सितंबर को उदयपुर पहुंच गई थी. जहां अपने वेन्यू ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में बोट के जरिए गए थे. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस कपल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जब से परिणीति और राघव की सगाई हुई है तब से फैंस जानना चाहते थे कि ये कपल शादी कब करने वाला है. अब आखिरकार वो दिन आ ही गया है. इस कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और 24 सितंबर को परिणीति-राघव एक दूजे के हो जाएंगे. शादी उदयपुर में होने वाली है और दुल्हे-दुल्हन की फैमिली उदयपुर पहुंच चुकी है. उदयपुर में आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. आइए आपको शादी की डिटेल्स बताते हैं.
परिणीति-राघव के फंक्शन तो वैसे दिल्ली में ही शुरू हो गए थे. दिल्ली में सूफी नाइट्स का आयोजन किया गया था जिसमें पूरी फैमिली शामिल हुई थी. उससे पहले कीर्तन रखा गया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
उदयपुर में आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. आज सुबह चूड़ा सेरेमनी होगी. जिसमें परिणीति को चूड़ा पहनाया जाएगा. 23 सितंबर को सिर्फ ये ही फंक्शन रखा गया है. चूड़ा सेरेमनी के बाद लंच क आयोजन किया गया है.
परिणीति और राघव 24 सितंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. दोपहर को 1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी. उसके बाद वह अपनी दुल्हनिया को लेने बोट के जरिए वेन्यू पर जाएंगे. जहां 3 बजे जयमाला और 4 बजे फेरे होंगे. शाम को परिणीति की विदाई हो जाएगी और रात को एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है.
परिणीति और राघव की शाजी उदयपुर के द लीला पैलेस में होने वाली है. ये होटल बहुत ही खूबसूरत है. चारों तरफ से पिछोला झील और अरावली के पहाड़ों से घिरा हुआ है. जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. शादी के मेन्यू की बात करें तो इसमें पंजाबी के साथ कुछ राजस्थानी डिशेज रखी गई हैं.
Comments are closed.