(न्यूज़लाइवना-Pakistan) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ में एक आदमी को बच्चों की हत्या करने और उनका मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान में पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से 7 साल के बच्चे को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के बयान के आधार पर जांच शुरू की.
Pakistan Child Eater: ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरगढ़ के स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि पांच दिन पहले मुजफ्फरगढ़ के खान गढ़ इलाके से तीन बच्चों का अपहरण कर लिया गया था. संदिग्ध आरोपी व्यक्ति ने तीन कम उम्र के बच्चों में से दो की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी थी. इसके बाद मारे गए बच्चों को खा गया था. वहीं, 7 वर्षीय अली हसन को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया. अली हसन के मुताबिक तीन साल के अब्दुल्ला और डेढ़ साल की उसकी बहन हफ्सा की हत्या करने के बाद शख्स ने उनका मांस पकाया और खाया. उस व्यक्ति ने मुजफ्फरगाह में एक स्थानीय दरगाह पर भी मांस को बंटा.
सख्त कार्रवाई की मांग
7 वर्षीय अली हसन के तरफ से दिए गए बयान पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान मुजफ्फरगढ़ पुलिस ने हफ्सा की तलाश जारी रखते हुए खेत से अब्दुल्ला के अवशेष और चाकू बरामद किए हैं. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, पकड़ा गया संदिग्ध फिलहाल अस्पताल में गंभीर हालत में है और उसके होश में आने पर नृशंस हत्याओं के बारे में और खुलासे होंगे.
इस बीच, पिता की शिकायत पर गिरफ्तार संदिग्ध के खिलाफ हत्या और आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मृतक बच्चों के पिता फैयाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इंसानों को मार के खाने वाले को नरभक्षण कहते हैं. ऐसे लोग बहुत ही खतरनाक माने जाते हैं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.