भारत को बड़ा झटका, ब्राजील ने ‘आकाश’ डिफेंस डील पर लगाई रोक

(न्यूज़लाइवनाउ-Brazil) भारत की स्वदेशी ‘आकाश’ मिसाइल प्रणाली को लेकर एक नकारात्मक खबर सामने आई है। ब्राजील ने इस मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर चल रही वार्ताएं फिलहाल के लिए रोक दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राजील ने इसके पीछे तकनीकी प्रदर्शन में कमी को वजह बताया है, जिससे भारत के आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र को झटका लगा है।

‘आकाश’ मिसाइल डील पर ब्रेक लगाने का निर्णय भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए एक बड़ी बाधा माना जा रहा है। ब्राजील के रक्षा सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस मिसाइल प्रणाली के कुछ अहम ऑपरेशनल मापदंडों को संतोषजनक नहीं पाया।

अब ब्राजील ने यूरोप की प्रमुख रक्षा कंपनी MBDA की ओर रुख किया है, जो अपनी Enhanced Modular Air Defence Solutions (EMADS) के लिए जानी जाती है। यह प्रणाली नाटो देशों द्वारा पहले से ही इस्तेमाल में लाई जा रही है और इसकी तकनीकी विश्वसनीयता को प्राथमिकता दी जा रही है। खबरों के अनुसार, ब्राजील और MBDA के बीच करीब 1 अरब डॉलर की डील पर बातचीत चल रही है, जो लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी एयर डिफेंस डील्स में से एक मानी जा रही है।

ब्राजीलियन मीडिया में आई रिपोर्ट्स बताती हैं कि ब्राजील की सेना को यह प्रणाली तेज गति और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों के खिलाफ प्रभावी नहीं लगी। मौजूदा दौर में जब युद्ध के तरीके बदल रहे हैं और ड्रोन, स्मार्ट बम और हाइब्रिड हमलों का उपयोग बढ़ गया है, ऐसे में ब्राजील को लगता है कि ‘आकाश’ इन नई चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है।

भारत के रक्षा निर्यात को झटका

भारत ने ‘आकाश’ को अपने सबसे प्रमुख स्वदेशी हथियारों में गिना है और इसे वैश्विक रक्षा बाजार में प्रमोट भी किया जा रहा है। लेकिन ब्राजील का यह कदम यह संकेत देता है कि वैश्विक सेनाएं अभी भी पश्चिमी मानकों वाले सिस्टम्स को प्राथमिकता दे रही हैं। इससे यह भी साफ होता है कि भारत को अपने रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता और तकनीकी क्षमताओं को और सशक्त करने की आवश्यकता है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में खड़े हो सकें।

Comments are closed.