बड़ा खुलासा राजा रघुवंशी के मर्डर केस में, मास्टरमाइंड निकला राज कुशवाहा, कॉल पर लगातार मिल रही थी सोनम से जानकारी
( न्यूज़लाइवनाउ-Meghalaya) शिलॉंग हनीमून मर्डर केस में राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अहम खुलासे सामने आए हैं। मामले में तीन आरोपियों — विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाहा — को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया है कि इस साजिश की पूरी योजना राज कुशवाहा ने बनाई थी, जो लगातार सोनम रघुवंशी के संपर्क में था। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया और गिरफ्तारी की।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि राजा पर पहला हमला आनंद द्वारा किया गया था, जिसके बाद अन्य दोनों आरोपी घटना को अंजाम देने में शामिल हुए। इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने गाजीपुर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया।
सोनम ने खुद की थी ट्रिप की बुकिंग
सूत्रों के अनुसार, मेघालय की यात्रा के लिए टिकट सोनम रघुवंशी ने खुद बुक की थी, लेकिन लौटने के लिए कोई टिकट नहीं कराई गई थी। इससे यह संदेह और गहरा गया है कि राजा की हत्या की साजिश पहले से रची गई थी।
राज कुशवाहा और विक्की ठाकुर फिलहाल इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि तीसरा आरोपी आनंद, सागर (मध्यप्रदेश) से पकड़ा गया है और उसे शिलॉंग पुलिस मेघालय ले गई है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड्स, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से तीनों की भूमिका और साजिश की परतों को सुलझाने में जुटी है।
पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि इस साजिश में और लोगों के शामिल होने की संभावना है, और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.