सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त

सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। बुधवार को एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। बुधवार को एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इसमें सर्च के दौरान मोर्टार बम समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि रामबन में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। रामबन मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने बनिहाल में संवाददाताओं को बताया कि जमालवां जंगल में मंगलवार शाम सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला। आतंकी ठिकाने का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकी ठिकाने से 52 एमएम के मोर्टार बम के अलावा, तलाशी दलों ने चार डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स वायर (डेटोनेटिंग कॉर्ड), एके राइफल की पांच मैगजीन, दो पिस्टल मैगजीन, एलएमजी गोला-बारूद बेल्ट बॉक्स, 292 राउंड गोला-बारूद और कई अन्य संबंधित सामान बरामद किए।

Comments are closed.