ट्रंप की एयरस्ट्राइक चेतावनी पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया, अमेरिका को सुनाया दो-टूक संदेश

(न्यूज़लाइवनाउ-USA) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाइजीरिया में ईसाई समुदाय की कथित हत्याओं को लेकर वहां की सरकार को सैन्य प्रहार की धमकी दी थी। इसके जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की मनमानी पाबंदियों और बल प्रयोग की धमकियों का विरोध करता है।

मंगलवार (4 नवंबर 2025) को चीन ने स्पष्ट रूप से कहा कि ईसाइयों के कथित अत्याचार को आधार बनाकर नाइजीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की अमेरिकी चेतावनी अस्वीकार्य है। बीजिंग ने दोहराया कि वह नाइजीरिया को उसके सामाजिक ढांचे और घरेलू ज़रूरतों के अनुरूप विकास यात्रा में साथ देने के पक्ष में है।

ट्रंप की चेतावनी पर तीखी बहस

शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि यदि नाइजीरिया में ईसाइयों की हत्या जारी रही, तो अमेरिका नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी सहायता तुरंत रोक देगा और इस्लामिक कट्टरपंथियों को मिटाने के लिए सैन्य हस्तक्षेप भी कर सकता है।

इस संदर्भ में पूछे गए प्रश्न पर चीन की विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि नाइजीरिया के विदेश मंत्रालय ने पहले ही अमेरिकी बयानबाज़ी को तथ्यों से परे बताया है। उन्होंने कहा कि नाइजीरियाई सरकार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, धार्मिक सौहार्द को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है।

चीन ने अमेरिकी रुख की आलोचना की

माओ निंग ने आगे कहा कि चीन, नाइजीरिया का व्यापक रणनीतिक सहयोगी होने के नाते, उसे उसके समाज और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप आगे बढ़ने में सहयोग देता रहेगा। उन्होंने साफ कहा,“चीन किसी भी राष्ट्र द्वारा धर्म या मानवाधिकारों के नाम पर दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देने का पुरज़ोर विरोध करता है, साथ ही मनमाने प्रतिबंधों और सैन्य दबाव की नीति का भी।”

अमेरिकी नौकाओं पर लगभग दर्जनभर कथित हमलों और उसके बाद वेनेजुएला द्वारा मिसाइल और ड्रोन मांगने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए माओ ने कहा कि नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के नाम पर किसी भी तरह के बल प्रयोग को चीन समर्थन नहीं देगा।

माओ ने उम्मीद जताई कि अमेरिका द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनी ढांचे के भीतर रहते हुए अपनी न्यायिक और सुरक्षा संबंधी कार्रवाइयों को अंजाम देगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि चीन वेनेजुएला को सैन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा या नहीं।

Comments are closed.