(न्यूज़लाइवनाउ-Chattisgarh) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर इलाके में आज एक मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम चार लोगों की जान चली गई। घायल यात्रियों को निकटतम चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
गोतारा–बिलासपुर रेलखंड पर एक मेमू लोकल और एक मालगाड़ी के आपस में टकरा जाने से हालात बेहद गंभीर हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन की कोचें मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं। घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीमें सक्रिय हुईं और घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया।
पैंसेजर ट्रेन ने पीछे से मालगाड़ी में मारी टक्कर
बिलासपुर के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि लोकल ट्रेन कोरबा की दिशा से आ रही थी जबकि आगे मालगाड़ी धीमी गति से चल रही थी। धतौरा–बिलासपुर सेक्शन पर ट्रेन नंबर 68733 ने शाम करीब चार बजे मालगाड़ी के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। डीएम के अनुसार, अब तक चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।
आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि मेमू ट्रेन का इंजन हिस्सा सीधे मालगाड़ी से टकराया। कई घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया, जबकि एक व्यक्ति डिब्बे में फंसा हुआ दिखाई दिया।
मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजा घोषित
इस रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया गया है। गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
बिलासपुर स्टेशन के नजदीक हुई इस टक्कर की सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। राहत एवं बचाव अभियान तेज़ी से जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। रेलवे विभाग ने यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। हादसे के चलते SECR की तीन मेमू ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।
Comments are closed.