दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के लिए केजरीवाल का दिवाली बोनस, जाने किसको क्या मिला

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi): दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के लिए आज बड़ा खुशी का दिन है. ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की. ये घोषणा अरविन्द केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर बोनस देने का ऐलान किया है. ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों को 7000 रुपये बोनस देने का फैसला किया है. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी हैं. दिवाली की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने बोनस ऐलान करते हुए कर्मचारियों की तारीफ भी की.

सीएम केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचारी मेरा परिवार हैं और आज उनके लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूं. दिल्ली सरकार ने पिछले 8 सालों में शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर आदि में जितने भी काम किए हैं, उसमें सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है. इन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के चलते हम दिल्ली को लोगों के सपने का शहर बनाया है. ये महीना त्योहारों का महीना है और इसमें हम अपने सभी ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों को 7000-7000 रुपये बोनस दे रहे हैं ‘

ये भी पढ़ेArvind Kejriwal-गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल का नया दांव,नोट पर गांधीजी के साथ हो लक्ष्मी-पढ़िए…

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘यह फैसला हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है. इस समय दिल्ली सरकार में करीब 80 हजार कर्मचारी हैं और ये बोनस देने के लिए करीब 56 हजार करोड़ का खर्च आएगा. एक सरकार के तौर पर अपने कर्मचारियों के जीवन को बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश की है.’ बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. दिल्ली नगर निगम के 5000 सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास हुआ था. इसके बाद इन कर्मचारियों को भी साल 2004 से पक्का माना जाएगा.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.