आ गया कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘Merry Christmas’ का फर्स्ट रिव्यू, 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है

न्यूज़लाइवनाउ – श्रीराम राघवन निर्देशित थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. वहीं इस बीच फिल्म के मेकर्स ने बीते दिन ‘मेरी क्रिसमस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी.

Merry Christmas: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उससे पहले नेहा धूपिया ने फिल्म का रिव्यू शेयर कर दिया है. इस इवेंट में विक्की कौशल से लेकर आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, खुशी कपूर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. वहीं स्क्रीनिंग में नेहा धूपिया भी मौजूद रहीं और फिल्म देखने के बाद, उन्होंने कैटरीना और विजय के साथ कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ‘मेरी क्रिसमस’ का फर्स्ट रिव्यू भी शेयर किया है. चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म?

नेहा धूपिया ने रिव्यू किया शेयर

नेहा धूपिया ने मेरी क्रिसमस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखन के बाद इसका रिव्यू अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस थ्रिलर में विजय सेतुपति की शानदार परफॉर्मेंस से वे दंग रह गईं जबकि उन्होंने कैटरीना कैफ की ब्यूटी और टैंलेंट की काफी तारीफ की. उन्होंने निर्देशक श्रीराम राघवन की भी जमकर तारीफ की और कहा कि अगर वह इसी तरह बेहतरीन फिल्में बनाते रहे तो हर शुक्रवार दर्शकों के लिए क्रिसमस होगा. नेहा ने संजय कपूर और विनय पाठक सहित पूरी कास्ट की भी सराहना की.

नेहा ने लिखा, “अभी मेरी क्रिसमस देखकर फिनिश की है, इसे शब्दों में बयां करना या थ्रिल के लेवल और उत्कृष्टता को समझना कठिन है… मैं जो कुछ भी कहूंगी वो एक स्पॉइलर होगा… बेशक कैटरीना कैफ को आप जितनी शानदार हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं और हे भगवान एक्टर विजय सेतुपति मैं ब्लोन अवे हूं! श्रीराम राघवन अगर आप ऐसी फिल्में बनाना जारी रखते हैं तो हर शुक्रवार दर्शकों के लिए क्रिसमस होगा! शानदार से परे! … और हां द पिलर्स, पूरी कास्ट और कहानी इतनी पावरफुल!,”‘मेरी क्रिसमस’ की स्क्रीनिंग से नेहा ने इनसाइड तस्वीरें भी की शेयर।

ये भी पढ़े: MP के जबलपुर में एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ FIR दर्ज, में भगवान राम के अपमान का आरोप

नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘मेरी क्रिसमस’ की स्क्रीनिंग से कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह कैटरीना को गले लगाती नजर आ रही हैं और दोनों कैमरे के लिए स्माइल देती दिख रही हैं. नेहा तस्वीर में बेज श्रग के साथ स्ट्राइप्ड को-ऑर्ड सेट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं वहीं कैटरीना कैफ ब्लैक आउटफिट में बलां की खूबसूरत लग रही थीं. नेहा धूपिया ने विजय सेतुपति के साथ भी एक तस्वीर शेयर की और मेरी क्रिसमस में उनके ‘पिच-परफेक्ट परफॉर्मेंस ‘ की तारीफ भी की.

‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने लीड रोल प्ले किया हैं. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. रमेश तौरानी, ​​जया तौरानी, ​​संजय राउत्रे और केवल गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे ने कैमियो भी किया है. ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.