दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, सड़के नदियों में तब्दील, सीएम केजरीवाल बोले हिमाचल से आ रहा पानी -बारिश नहीं
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बाढ़ के हालात नहीं है। उन्होंने इस दौरान एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया कि दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी। हालांकि, केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली के नीचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ भेजा जाएगा।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिल्ली में बारिश के बाद बने हालात पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बाढ़ के हालात नहीं है। उन्होंने इस दौरान एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया कि दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी। हालांकि, केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली के नीचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ भेजा जाएगा। बता दें कि दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा था कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर आगामी मंगलवार को डेंज मार्क से ऊपर चला जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि हरियाणा सरकार को हथिनीकुंड से सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जाना चाहिए, ताकि यमुना का जलस्तर और ना बढ़े। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन होना है, इसलिए अगर दिल्ली में बाढ़ आती है, तो इससे दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जाएगा।
केजरीवाल दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को लेकर सचिवालय में आपात बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंत्री, मेयर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी जिला प्रशासन के साथ बैठक कर बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “अब तक बाढ़ में लगभग 10 लोग मारे गए हैं, लेकिन संख्या बढ़ सकती है, 2 लापता हैं और कई मवेशी मर गए हैं नुकसान का आकलन किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
Comments are closed.