(न्यूज़लाइवनाउ-Gujarat) गुजरात में Mehsana जिले के एक गांव में शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर के बाहर पटाखों की चिंगारी की वजह से हीलियम के गुब्बारे फट गए जिससे निकली आग से 10 से 15 साल उम्र की कम से कम 25 लड़कियां झुलस गईं.
गुजरात के मेहसाणा में एक मंदिर के बाहर पटाखों की चिंगारी की वजह से हीलियम के गुब्बारे फटने से कम से कम 25 लड़कियां झुलस गईं. इसमें से कई का इलाज जारी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उंझा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना उंझा तालुका के ब्राह्मणवाड़ा गांव में भगवान गणेश मंदिर के बाहर तब हुई जब लोग दोपहर के समय मूर्ति अभिषेक समारोह देख रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में डायरी में सूचना दर्ज की है.
25 लड़कियां झुलस गईं
पुलिस नोट के अनुसार, पटाखों की चिंगारी लगने से कुछ गुब्बारों में विस्फोट हो गया, जिससे आग का गोला निकला और इसकी चपेट में आकर लगभग 25 लड़कियां झुलस गईं. पुलिस ने बताया कि आग में झुलसीं लड़कियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.
ये भी पढ़े: Deep Fake :AI के शिकार हुए पीएम मोदी, बढ़ते मामलों पर जल्द होगी बैठक
घटना से जुड़े एक वीडियो में मंदिर के बाहर घटना की चपेट में आईं लड़कियां तथा अन्य लोग गुब्बारे पकड़े नजर आते हैं. ये सभी लोग धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंदिर के बाहर एकत्र हुए थे. पुलिस के मुताबिक, 10 लड़कियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 15 लड़कियों का उपचार नगर अस्पताल में किया जा रहा है जिन्हें रविवार को छुट्टी मिलने की संभावना है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.