हालही में कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव, जानिये किन शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा और सस्ता हुआ, गुरुग्राम में महंगा और आगरा में दाम सस्ता

न्यूज़लाइवनाउ – लखनऊ, गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा और आगरा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल. जानें आपके शहर में फ्यूल रेट्स कैसी है.

भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे जारी करती हैं. यह कीमत अलग-अलग शहरों और राज्यों के हिसाब से तय की जाती है. रविवार को एक महानगर समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में कीमत बदल गई है. चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 94.24 रुपये बिक रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.

WTI क्रूड ऑयल 88.08 डॉलर प्रति बैरल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें गिरावट देखी जा रही थी. WTI क्रूड ऑयल 88.08 डॉलर प्रति बैरल WTI क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. WTI क्रूड ऑयल 88.08 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल 88.08 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 92.16 डॉलर प्रति बैरल पर है.

ये भी पढ़े: भारत के लिए Mission GaganYaan एक बहुत बड़ा कदम सिद्ध होगा, भविष्य के लिए अंतरिक्ष मिशन के मायने जानिए

शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

  • आगरा- पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये, डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 89.64 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अहमदाबाद- पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 96.51 रुपये, डीजल 8 पैसे महंगा होकर 92.25 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • नोएडा- पेट्रोल 41 पैसे महंगा होकर 97 रुपये, डीजल 38 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • लखनऊ- पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 96.62 रुपये, डीजल 5 पैसे महंगा होकर 89.81 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • वाराणसी- पेट्रोल 38 पैसे सस्ता होकर 96.68 रुपये, डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 89.87 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • पुणे- पेट्रोल 46 पैसे महंगा होकर 106.30 रुपये, डीजल 45 पैसे महंगा होकर 92.81 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 97.18 रुपये, डीजल 19 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये लीटर मिल रहा है.

ऐसे चेक करें अपने शहर के नए रेट्स

पेट्रोल-डीजल के दाम को आप हर दिन केवल एमएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. BPCL ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें. इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके कुछ मिनट में आपको ताजा रेट की जानकारी मिल जाएगी.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.