Haridwar में 2 अवैध मजारों को ध्वस्त किया

(न्यूजलाइवनाउ-Uttarakhand) Uttarakhand में अतिक्रमण के बाद सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी। कोर्ट के आदेश के बाद Haridwar में 2 जगह पे अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया है।

पप्रशासन का कहना है की ऐसी और भी जगह जो है उन्हे चुनित किया जा रहा है। और आने वाले दिनों में ताबड़-तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा। 

अवैध तरीके से बनाई गई धार्मिक इमारतों को बुलडोजर के जरिए गिराया जा रहा है। प्रशासन ने जमालपुर कला में प्राइमी स्कूल में बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।

लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम्स को पहले ही तैनात कर दिया गया था। इसके बाद जगजीतपुर के मैन रोड पे बनी एक मजार को भी ध्वस्त किया गया था। 

करवाई से पहले ही 2 बैरिगेट्स को लगा कर रास्ते को बंद कर दिया गया था ताकि करवाई के दौरान किसी तरह की बाधा पैदा न हो सके। 

Haridwar में आम लोगो का क्या कहना धार्मिक स्थलों के लेकर 

वहा के लोगो का कहना है की बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके ये करवाई की गई थी जो जिला समिति के आदेश पे ही की गई थी। न्यायलय के आदेश पे ही सभी कार्य सम्मान हुआ जहा पे हर जगह के अतिक्रमण को विधिवत तरीके से किया गया। 

Haridwar

वहा के लोगो का कहना है की चाहे वो निजी घर हो या धार्मिक स्थल इससे कोई फर्क नही पड़ता यदि कोई सरकार की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करा गया है तो उससे अवश्य ही हटाना चाहिए। 

प्रशासन ने Haridwar में और भी अवैध धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है जिनपे आने वाले दिनों में करवाई की जाएगी। 

Comments are closed.