Ileana D’cruz ने बॉयफ्रेंड माइकल संग शादी को लेकर आखिरकार जवाब दिया, पार्टनर के बारे में नहीं सुन सकती कुछ भी
न्यूज़लाइवनाउ – बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इलियाना पिछले साल ही मां बनी हैं. उन्होंनं 1 अगस्त 2023 को बेटे को जन्म दिया था. इलियाना ने जब से प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है तब से उनके पार्टनर को लेकर चर्चा बनी हुई है.
Ileana D’cruz On Marriage: इलियाना डिक्रूज ने बेटे के जन्म के बाद पहली बार अपनी फैमिली और पार्टनर के बारे में बात की है. इलियाना अपनी फैमिली के साथ यूएस में रहती हैं. इलियाना अपने पार्टनर माइकल और बेटे कोआ के साथ अमेरिका में रहती हैं.
इलियाना ने बेटे के जन्म के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है. उन्होंने इसमें अपने बेटे और पार्टनर के बारे में बात की. इलियाना ने अपनी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- वह अपने बारे में कही जाने वाली बातों को हैंडिल कर सकती हैं लेकिन उनके पार्टनर और फैमिली के बारे में बकवास करने पर कंफर्टेबिल नहीं हैं.
इलियाना अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा शेयर नहीं करती
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में इलियाना ने कहा- पोस्टपार्टम डिप्रेशन रियल है कोई भी आपको इसके लिए तैयार नहीं कर सकता है. मुझे खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास घर पर सपोर्ट सिस्टम और डॉक्टर्स की टीम है जो मेरा खास ध्यान रखती है. इलियाना ने आगे कहा- मुझे याद है मैं अपने कमरे में थी और रोने लगी थीं. मेरे पार्टनर ने मुझसे पूछा कि मैं क्यों रो रही हूं तो मैंने कहा- क्योंकि मेरा बेटा दूसरे कमरे में सो रहा है और मैं उसे मिस कर रही हूं.
ये भी पढ़े:OTT: 2024 में रहेगा इन 7 वेब सीरीज का इंतजार, मिर्जापुर 3′ से लेकर ‘पंचायत 3’ तक
इलियाना सोशल मीडिया पर मदरहुड के बार में बात करती रहती हैं लेकिन वह अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा शेयर नहीं करती हैं. जब इलियाना से पूछा गया कि क्या उन्होंने माइकल से 2023 में शादी कर ली थी? इसके जवाब में इलियाना ने कहा- ऐसी बहुत सी अफवाहें थीं, इसे रहने देते हैं. थोड़ी सी मिस्ट्री होना जरुरी है. सच बताऊं तो मैंने अभी तक अपनी लाइफ के इस पार्ट के बारे में कितनी बात करनी है ये डिसाइड नहीं किया है.
इलियाना ने आगे कहा- मुझे ये अच्छा नहीं लगता है जब लोग आपके बारे में पीठ पीछे बात करते हैं. मैं अपने बारे में कही बातें हैंडिल कर सकती हूं लेकिन मैं मेरे पार्टनर या फैमिली के बारे में बकवास बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.