आज शाम Rajasthan में मंत्रियों को मिल जाएंगे मंत्रालय, राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत
(न्यूज़लाइवनाउ-Rajasthan) राजस्थान में आखिरकार नए मंत्रियों को कौन-कौन से विभाग मिलने वाले हैं इस बात से पर्दा उठ गया है. सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज यानी शुक्रवार को मंत्रिपरिषद को विभाग आवंटित करने के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं.
Rajasthan Ministers Portfolios: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान को नया मंत्रिमंडल मिला था. अब नए मंत्रियों को उनके विभाग भी मिल चुके हैं. जल्द ही मंत्री अपने-अपने विभागों में कार्यभार संभालेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं गजेंद्र सिंह खींवसर राज्य के नए चिकित्सा मंत्री होंगे. किरोड़ी लाल मीणा को पंचाययत राज विभाग सौंपा गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हर फैसले को सोच समझकर लिया और ऐसे में पार्टी ने लंबा समय भी लिया. राजस्थान में मंत्रियों के शपथ लेने के बाद विभाग बंटवारें की प्रक्रिया में भी ये देरी देखने को मिली.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.