IMF इफेक्ट, विकास दर के घटे अनुमान पर लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 220 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 187 अंक गिरकर से 41341 पर खुला और निफ्टी 54 अंक गिरकर 12169 पर लाल निशान के साथ खुला।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी करने का असर आज घरेलू शेयर बाजार में दिख रहा है।  21 जनवरी यानी मंगलवार सुबह शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक Sensex और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सुबह सेंसेक्स 187 अंक गिरकर से 41341 पर खुला और निफ्टी 54 अंक गिरकर 12169 पर लाल निशान के साथ खुला। आज पीएसयू बैंक और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें आईटी, मेटल, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। कमजोर वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी , कोटक बैंक और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक गिर गया।  शंघाई , हांगकांग , तोक्यो और सियोल के बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक में सबसे ज्यादा 1.25 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके अलावा टाटा स्टील , हीरो मोटोकॉर्प , एचडीएफसी , एचडीएफसी बैंक , पावरग्रिड और टाइटन भी नीचे रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज , इंडसइंड बैंक , एनटीपीसी , एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक , ओएनजीसी और एचसीएल टेक लाभ में रहे। कारोबारियों के मुताबिक , कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं होने और वैश्विक बाजारों में नकरात्मक रुख के बीच घरेलू निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 5.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,419.85 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। बता दें सोमवार को घरेलू शेयर बाजार सुबह तेजी के साथ खुले और सेंसेक्स-निफ्टी ने नया मुकाम भी हासिल किया, लेकिन नए शिखर पर चढ़ने के बाद दोनों फिसल गए। सेंसेक्स करीब 416.46 अंकों की गिरावट के साथ  41,528.91 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 27.80 अंकों का गोता लगाकर 12,224.55.बंद हुआ। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक Sensex सोमवार को 42000 के नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है। भारत और इसके जैसे अन्य उभरते देशों में सुस्ती की वजह दुनिया के ग्रोथ अनुमान को उसे घटाना पड़ा है। इसके पहले आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में 6.1 फीसदी बढ़त होने का अनुमान जारी किया था. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में आईएमएफ ने 7.5 फीसदी का अनुमान जताया था। डॉलर के मुकाबले आज रुपया आठ पैसे की गिरावट के बाद 71.18 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave A Reply