नेपाल में बनने जा रही है अंतरिम सरकार, Gen-Z पीढ़ी मिलेगी सरकार से

(न्यूज़लाइवनाउ-Nepal) नेपाल में जेन-ज़ी आंदोलनकारियों ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर सहमति व्यक्त की है। संभावना जताई जा रही है कि वह देश की नई प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।

नेपाल में जेन-ज़ी आंदोलन शांत होने के बाद अब अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदर्शनकारी पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर सहमत हो चुके हैं। उनका मानना है कि सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।

काठमांडू के मेयर बालेन शाह भी आंदोलनकारियों की आवाज बन गए हैं। उन्होंने सुशीला कार्की के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि अब नेपाल को एक अंतरिम प्रशासन मिलने जा रहा है।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने भी संकेत दिया है कि वह देशहित में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “इस कठिन दौर में सभी नेपालियों को एक साथ आकर राष्ट्र की भलाई के बारे में सोचना होगा और अपनी-अपनी भूमिका से योगदान देना होगा।” नेपाल के अगले प्रधानमंत्री को लेकर हुई वर्चुअल बैठक में भी उनके नाम पर सहमति बनी।

मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “प्रिय जेन-ज़ी और मेरे सभी नेपाली साथियों से मेरा आग्रह है: देश इस समय अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। आप एक नए भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। कृपया धैर्य बनाए रखें। अब देश को ऐसी अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जिसका मुख्य उद्देश्य चुनाव कराना और जनता से नया जनादेश प्राप्त करना होगा। मैं पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को इस अंतरिम/चुनावी सरकार की अगुवाई सौंपने के आपके प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करता हूं। आपकी समझ, एकजुटता और दूरदर्शिता को मैं गहराई से नमन करता हूं।”

हालात सामान्य होते दिख रहे

उधर, नेपाल में हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक, सेना को सड़कों पर तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था कायम रहे और आंदोलन की आड़ में किसी तरह की हिंसा न फैल सके।

गौरतलब है कि हालिया हिंसक प्रदर्शनों के बीच केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद मंगलवार रात से सुरक्षा व्यवस्था की कमान सेना ने अपने हाथों में ले ली और पूरे देश में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए। राजधानी काठमांडू में सैनिकों की तैनाती के बाद माहौल शांत लेकिन सन्नाटे भरा नजर आया।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.