अमेरिकी हमलों पर ईरान की पहली प्रतिक्रिया, कहा – ‘न कोई हताहत हुआ, न कोई नुक़सान’

(न्यूज़लाइवनाउ-Iran) अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु स्थलों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद तेहरान की ओर से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान ने स्पष्ट किया है कि हमलों से उसे कोई वास्तविक क्षति नहीं पहुंची है।

शनिवार, 21 जून 2025 को अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स और क्रूज़ मिसाइलों के माध्यम से हवाई हमला किया था। इसके एक दिन बाद, रविवार को ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा कि सभी परमाणु प्रतिष्ठान पूरी तरह सुरक्षित हैं। संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि कहीं से भी विकिरण (Radiation) रिसाव की कोई पुष्टि नहीं हुई है और प्रारंभिक जांच में कोई नुकसान दर्ज नहीं किया गया है।

परमाणु कार्यक्रम पर असर नहीं पड़ेगा

AEOI ने जोर देकर कहा कि इन हमलों से ईरान के परमाणु मिशन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। यह कार्यक्रम देश की एक रणनीतिक औद्योगिक योजना है, जिसे किसी भी परिस्थिति में जारी रखा जाएगा। यह स्पष्टीकरण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का खंडन करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि फोर्डो ठिकाना पूरी तरह नष्ट हो चुका है।

बमबारी के बाद विश्वभर में उत्पन्न विकिरण लीक की आशंकाओं को भी खारिज करते हुए ईरान की परमाणु एजेंसी ने कहा कि सभी केंद्र रेडिएशन-मुक्त पाए गए हैं। संस्था ने आम नागरिकों से अपील की कि वे डर और भ्रम का शिकार न हों क्योंकि सभी न्यूक्लियर साइट्स पूरी तरह संरक्षित और नियंत्रित हैं। यह बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय और निरीक्षण एजेंसियों को पारदर्शिता का संकेत भी देता है।

अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन: ईरान

AEOI ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अवहेलना बताया और कहा कि वह कानूनी रास्ते से इस मसले को वैश्विक मंचों पर उठाएगा। ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील करते हुए अपने शांतिपूर्ण परमाणु अधिकार की रक्षा की मांग की है।

दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हमलों को “सौ फीसदी सफल” करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने फोर्डो जैसे मजबूत और सुरक्षित स्थान को भी नेस्तनाबूद कर दिया है। उनके मुताबिक, इस ऑपरेशन में अमेरिका ने 6 GBU-57 MOP गहराई भेदी बमों का प्रयोग किया और नतांज तथा इस्फहान पर 30 टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें दागीं।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.