J&K: अनंतनाग में मारा गया एक पाकिस्तानी आतंकी, मुठभेड़ अभी भी जारी
इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक, यहां तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिनमें से एक को सेना ने मार गिराया है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि एनकाउंटर अब भी जारी है। क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक भी गोली लगने से घायल हो गया है।बता दें कि सुरक्षा बलों को अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक, यहां तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिनमें से एक को सेना ने मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान युसूफ डार के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी थी। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त सर्च अभियान चलाया। शुक्रवार सुबह इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गई है।बता दें कि बकरीद के दिन से ही जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। इसी दिन तीन आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों की भी हत्या कर दी थी। यहां तक की सुरक्षा बलों के जवानों पर पत्थरबाजी भी की गई। वहीं, गुरुवार रात को बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी।