J&K- श्रीनगर : आतंकी हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल।

शनिवार की शाम करीब छह बजकर पचास मिनट पर आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : J&K में आतंकियों ने सेना पर हमला किया। एक तरफ जहां पर पूरा देश छोटी दिवाली मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर के करन नगर पुलिस थाने पर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के छह जवानों के घायल हो गए। शनिवार की शाम करीब छह बजकर पचास मिनट पर आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ के 144वें बटालियन के छह जवान घायल हुए हैं। उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक,आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से करीब 15 मिनट तक फायरिंग होती रही। सुरक्षालबों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।  यह हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की टीम एक चेक पॉइंट पर मौजूद थी। ग्रेनेड के फटने के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवा में गोलियां चलाईं।

Leave A Reply