नोएडा से छह साल के बच्चे का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, UPI से फिरौती लेकर गिरफ्त में आया किडनैपर
छह साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गौरतलब है कि बच्चे के अपहरण के मामले में 30 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने मोबाइल वॉलेट पर यूपीआई के माध्यम से फिरौती ली थी।
(एन एल एन मीडिया – उत्तर प्रदेश): ग्रेटर नोएडा फेज दो कोतवाली क्षेत्र से अपहृत छह साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गौरतलब है कि बच्चे के अपहरण के मामले में 30 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने मोबाइल वॉलेट पर यूपीआई के माध्यम से फिरौती ली थी। ऐसे में पुलिस ने उस तक पहुंचने के लिए डिजिटल सबूतों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने 6 साल के बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
Zero Tolerance Against Crime – पैसों के लालच में पड़ोसी के पुत्र का अपहरण करने वाले अभियुक्त को @noidapolice द्वारा 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद किया गया है। #WellDoneCops #GoodWorkUPP pic.twitter.com/Y8PUYXcgdj
— UP POLICE (@Uppolice) June 26, 2023
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (मध्य नोएडा) अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 जून को बच्चा फेज 2 में नया बांस गांव से किडनैप किया गया था। अपहरणकर्ता उसे गुरुग्राम ले गया। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद अपहरणकर्ता ने परिजनों से 30000 रुपये की फिरौती की मांग की थी।
बच्चे के पिता एक छोटा सा भोजनालय चलाते हैं। अपहरणकर्ता ने फिरौती के लिए जब बच्चे के पिता को फोन किया, तो उसने पुलिसको जानकारी न देने के लिए कहा था। अपहरणकर्ता ने परिजनों से दो किस्तों में 30 हजार रुपये की मांग की थी। साथ ही इन पैसों को फोन पे के जरिए भेजने के लिए कहा था।
Comments are closed.