न्यूज़लाइव – शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की इस फिल्म का ट्रेलर का आपको अपना सा लगेगा.
Sukhee Trailer: लड़कियों की जिंदगी की ये बड़ी आम सी कहानी होती है कि शादी के बाद वो घर परिवार संभालने में इतनी बिजी हो जाती हैं कि अपने सपनों के पंखों को उड़ान देना ही भूल जाती हैं.
कुछ ऐसी ही है शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’. जो अपने परिवार को तो ‘सुखी’ (Sukhee) रख रही है, लेकिन अपना सुख कहीं भूल गई है. ये कहानी उन लड़कियों की जिंदगी पर आधारित है जो शादी से पहले एक बिंदास और कॉन्फिडेंट जिदंगी जाती हैं, पर शादी के बाद घर संभालना ही उनका पहला कर्तव्य हो जाता है. शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सुखी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है उससे पहले फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है.
Sukhee का ट्रेलर किस बारे में?
2 मिनट 16 सेकेंड के इस ट्रेलर में शिल्पा शेट्टी को एक हाउसवाइफ दिखाया गया है जो अपने पति, सास और बेटी की जिम्मेदारी बखूबी संभालती है. तभी सालों बाद उसे खबर मिलती है कि उसके कॉलेज में रीयूनियन हो रहा है जहां उसकी सारी पुरानी सहेलियां आएंगी.
ये पता लगने के बाद शिल्पा यानी सुखी इस रीयूनियन में जाने का फैसला करती है, लेकिन उसके पति इसकी इज़ाजत नहीं देते. लेकिन सुखी को ये एहसास होता है कि रुटीन जिंदगी से उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है वो निकल पड़ती है दिल्ली आपने कॉलेज रीयूनियन के लिए और फिर अपनी पुरानी जिंदगी जीती है. सुखी का ट्रेलर कई आम महिलाओं और लड़कियों की कहानी को दिखाता है.
बात करें इसकी रिलीज़ डेट की तो सुखी 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ कुशा कपिला भी लीड रोल में नज़र आएंगी जो उनकी दोस्त के किरदार में हैं. वैसे कुशा इसके अलावा भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में भी नज़र आने वाली हैं. जो सुखी के कुछ दिन बाद 6 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है.
Comments are closed.