Madhya Pradesh में विधानसभा चुनाव को लेकर सूचि जारी, 144 उम्मीदवारों के नाम

(न्यूज़लाइवनाउ-Madhya Pradesh) Madhya Pradesh विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस (Congress) की ओर से भी उमीदवारों की पहली सूची जारी हो गई. रविवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस की ओर से अपनी पहली उमीदवारों की सूची जारी कर दी गई.

एमपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी उमीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने बिधूनी सीट से कांग्रेस ने विक्रम मस्तल को मैदान में उतारा है. इतना ही संभावाना ये भी जताई जा रही है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों के भीतर यानी संभवत: 16 को दूसरी और 17 अक्टूबर को उमीदवारों की तीसरी और आखरी सूची भी जारी कर देगी.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहली लिस्ट में कमलनाथ, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी का नाम शामिल है. लिस्ट से तय हो गया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राउ सीट से जीतू पटवारी को टिकट दिया गया है.

उम्मीदवारों के नाम

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम कुछ इस प्रकार से; भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, सीहोर से शशांक सक्सेना, राजगढ़ से बापू सिंह तनवर,, आगर-एससी से विपिन वानखेड़े, शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा, हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, महेश्वर-एससी से डॉ विजय लक्ष्मी साधो, विदिशा से शशांक भार्गव, हरदा से राम किशोर दोगने, बैतूल से निलय डागा, नरसिंहपुर से लाखन सिंह पटेल और बालाघाट से अनुभा मंजारे.

इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू

कांग्रेस ने बड़वानी एसटी से राजन मंडलोई को टिकट दिया है. वहीं, झाबुआ एसटी से विक्रांत भूरिया, सरदारपुर एसटी से प्रताप गरेवाल, डेपलापुर से विशाव पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू, इंदौर-4 से राजा मंडवानी, सांवेर एससी से महेश परमार, घटिया एससी से रामलाल मालवीय को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: अकाली नेता मजीठिया ने कहा, “अमृतपाल को कोई गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया,” साधा PM मोदी पे निशाना

मंदसौर से विपि जैन, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी, आलोट एससी से मनोज चावला, राजपुर एसटी से बाला बच्चन, खरगोन से रवि जोशी और उदयपुरा से देवेंद्र पटेल पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.